अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      लाश को एम्स पटना रेफर करते धराये जीवन ज्योति सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल में हंगामा

      एक महिला रोड एक्सडेंट में घायल हुई। उसे बिहारशरीफ स्थित जीवन ज्योति सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिनों के ईलाज तक उसे नॉर्मल बताया जाता रहा। अचानक दो लाख रुपये वसूलने के बाद मृत अवस्था में पेसेंट को एम्स पटना रेफर किया जाने लगा…..  

      BIHARSARIF JIVAN JYOTI HOPITAL CRIME 2देर रात ईलाज कर रहे डॉक्टों ने परिजनों को बताया कि पेसेंट बिल्कुल ठीक है। लेकिन आज सुबह अचानक अस्पताल प्रबंधन द्वारा एबुंलेस बुलाकर वेंडीलेटर पर रख पेसेंट को जबरन पटना एम्स रेफर करने लगा।

      परिजनों ने जब देखा कि पेसेंट की पहले ही मौत हो चुकी है तो उनके होश उड़ गये। ईलाज के दौरान 2 लाख रुपये खर्च लिये गये। फिलहाल उक्त अस्पताल में इस अमानवीय कुकृत्य को लेकर हंगामा जारी है। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई है।

      परिजनों ने बताया कि गया जिले के अतरी थाना के शहजादपुर गांव निवासी देवकांत देवी अपने भाई को राखी बांधने बाइक पर पीछे सवार होकर भोजपुर जा रही थी कि वेल्लोर घाटी में अनवैलेंस होकर गिर गई, जिससे कि उसके सिर में चोट लगी।BIHARSARIF JIVAN JYOTI HOPITAL CRIME 3

      उसके बाद देवकांत देवी को घायल हालत में बिहारशरीफ स्थित जीवन ज्योति सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे वेंडीलेटर पर रखा गया। परिजनों ने जब भी पसेंट से मिलने की गुजारिश की तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर बार यही बताया गया कि पैसेंट की हालत बिल्कुल ठीक है। कभी किसी परिजन को पेसेंट से मिलने नहीं दिया गया।

      परिजनों के अनुसार आज सुबह अचानक परिजनों को बताया गया कि पेसेंट कि मौत हो गई है। यही नहीं, मौत हो जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन एंबुलेस द्वारा वेंडीलेटर लगाकर पेसेंट को पटना एम्स रेफर किया जाने लगा।

      इसे देख परिजन समेत अस्पताल में मौजूद अन्य लोग विरोध स्वरुप हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई है और हंगामा जारी है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!