नालंदा जिले के राजगीर थाना के जमादार जवाहर यादव को निलंबित कर दिया गया है और रिपोर्टर राजीव रंजन की लिखित शिकायत के बाद निलंबित जमादार के साथ दो अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। इसकी पुष्टि राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने की है।
बता दें कि बीते दिन समाचार संकलन के क्रम में रिपोर्टर राजीव रंजन ने शराब के नशे में धुत बीच सड़क पर हंगामा मचा रहे जमादार जवाहर यादव की वीडियो-फोटो उतारी तो इससे बौखला कर शराबी जमादार ने उन्हें जबरन पकड़कर थाने ले गया और दो अन्य पुलिसकर्मी के साथ मिलकर मारपीट करते हुये हाजत में बंद कर दिया।
बाद में इसकी शिकायत नालंदा एएसपी सत्यप्रकाश मिश्रा से की गई, जिनके निर्देश के बाद डीएसपी थाना पहुंच कर हाजत में बंद जर्नलिस्ट को बाहर निकाला और घटना की लिखित शिकायत करवाई।
उधर नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटना के बाद पुष्टि की थी कि नशे में धुत जमादार जवाहर यादव व अन्य दो पुलिसकर्मी फरार हो गये हैं। उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कल बिहार थाना की पुलिस ने शराब पीकर एक पत्रकार के साथ सरेआम मारपीट वाले जमादार की बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई, लेकिन आज वह जमादार शहर में बाइक पर घूमते हुये देखा गया है।