“अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-धर्म स्थली राजगीर में पुलिस की निष्क्रियाता से जयरामपेशों की चांदी है। अतिसंवेदनशील सप्तऋषि कुंड परिसर के मुख्य भाग में लगी सीसीटीवी कैमरे की चोरी हो गई है।”
राजगीर (नीरज कुमार)। कुंड क्षेत्र व स्नान लाभ लेने हेतु आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
यह कैमरा सप्तॠषि यानि सप्तधारा के गर्मजल झरने के प्रथम जलधारा के ठीक उपर लगाया गया था। जिसे किसी ने उखाड़ कर अपने साथ लेकर चलते बने।
पंडा समिति ने चिंता जताई है कि इस घटना से कुंड परिसर में असामाजिक तत्वों की पहचान नहीं हो पाएगी।
ज्ञातव्य हो कि गर्म जल कुंड विश्वप्रसिद्ध है। जो राजगीर का प्रतीक है। जहां काफी संख्या में देशी विदेशी सैलानी कुंड स्नान के लिए सलाना पहुंचते हैं। वहीं
छिन्तई, पर्यटकों के साथ होने वाली अभद्रता आदि घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा को लेकर इस परिसर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा लिया गया है।