पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज )। भाजपा के बागी सांसद शत्रुहन सिन्हा को इस बार उनकी पार्टी की सरकार ने ही यूं खामोश करने की जुगाड़ भिड़ाया है।
श्री सिन्हा को सांसद के तौर पर मिल रही सुविधाओं में सरकार ने कटौती करने का फैसला लिया है। अब वे खास नहीं, आम हो गए हैं।
अब भाजपा के ‘शत्रु’ श्री सिन्हा से वीआईपी ट्रीटमेंट वापस ले लिया गया है।एयरपोर्ट ऑथारिटी ने उनको मिली हुई वीआईपी सुविधा वापस ले ली है।
वे अब आम नागरिक की तरह ही सामान्य गेट से एयरपोर्ट पर प्रवेश करेंगे एवं बाहर आएँगे।
इस आशय की अधिसूचना एयरपोर्ट के निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने जारी कर दी है। अब आम पैसेंजर की तरह ही शत्रुध्न सिन्हा हवाई सफर करेंगे।
इसके पहले एयरपोर्ट आर्थिरिटी ने लालू प्रसाद की भी वीआईपी सेवा को खत्म कर थी। वीआईपी ट्रीटमेंट खत्म होने के बाद वे सामान्य यात्रियों की भांति सफर करने लगे थे।
माना जा रहा है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी की वजह से उनके पर कुतरे गए हैं ।