अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      बाढ़ पीड़ितों के लिये खाद्य सामग्री लेकर हिलसा के समाजसेवी रवाना

      हिलसा (चन्द्रकांत)। बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए हिलसा से समाजसेवियों के जत्थे को राहत सामग्री के साथ रविवार को विदा किया गया। मानव समाज सेवा सभा (एमएसएसएस) कार्यालय के समीप से राहत दल को समाजसेवी डॉ योगेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

      इस मौके पर राहत दल के नेतृत्वकर्ता समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि राहत दल में शामिल समाजसेवियों का जत्था सीतामढ़ी के बाढ़ प्रभावित इलाके में पीड़ितों की सेवा करेंगे। राहत में शामिल समाजसेवी साथ रहे खाद्य सामग्रियों को जरुरत मंद पीड़ितों के बीच वितरण भी करेंगे।

      मालूम हो कि भिक्षाटन करके समाजसेवियों का जत्था अपने साथ तीन हजार पैकेट बिस्कुट, सत्तर बोड़ा मुढ़ी-चूड़ा एवं शक्कर, एक हजार दो सौ पैकेट कुरकुरे, दस पेटी सलाई, चना, भूंजा एवं दवा अर्जित की है। इससे पहले भिक्षाटन से अर्जित किए गए इक्कीस हजार एक सौ पचास रुपये समाजसेवियों द्वारा बाढ़ प्रभावितों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जा चुका है।

      राहत सामग्री अर्जित करने वालों में समाजसेवी सीके आर्या, विजय भास्कर, अजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार, अमित कुमार, नरेश रजक, डॉ उपेन्द्र सिंह, अंजुवीर, मधुमिता कुमारी, प्रो सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ योगेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश वर्मा, चंदन कुमार, धीरज कुमार, मिथुन सिंह, उमेश चन्द्र प्रसाद, कामेश्वर शर्मा, कमला सिंह, राकेश रंजन, डॉ संजीत कुमार वर्मा, सुचेता कुमारी, शिवदानी प्रसाद, सर्वेश कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार सिंहा, मधुसूदन कुमार, लव प्रसाद सिन्हा, रामधीन प्रसाद, धमेन्द्र प्रसाद एवं ब्रह्मदेव प्रसाद सक्रिय रहे।

      पंचायत स्तरीय वार्ड सदस्य संघ की अध्यक्ष बनीं सविता

      इन्दौत पंचायत में सम्पन्न हुई वार्ड स्तरीय संघ के चुनाव में वार्ड सदस्या सविता देवी अध्यक्ष चुनीं गई। पंचायत स्तरीय वार्ड संघ के गठन के लिए रविवार को इंदौत में वार्ड सदस्यों की बैठक हुई। इसमें पंचायत के निर्वाचित बारह वार्ड सदस्यों में से नौ वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया।

      बैठक में सर्वसम्मति से संघ के गठन की मंजूरी दी गई। साथ ही उपमुखिया सविता देवी को संघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। जबकि वार्ड सदस्य कौशल्या देवी को उपाध्यक्ष, मालती देवी को कोषाध्यक्ष तथा अनिता देवी को सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। शेष बचे वार्ड सदस्य को संघ के कार्यकारिणी का सदस्य मनानीत किया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!