Home गांव-देहात निलंबित होंगे तेतरावा स्वास्थ्य केन्द्र के गायब नर्स और डॉक्टर

निलंबित होंगे तेतरावा स्वास्थ्य केन्द्र के गायब नर्स और डॉक्टर

0

NALANDA DMबिहारशरीफ (संवाददाता)। नालंदा जिले के तेतरावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुपस्थित डॉक्टर एवं नर्स निलंबित होंगे। दोनों की अनुपस्थिति के वजह से ए पी एस सी में हुए हंगामा पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बात कर उनसे लापरवाह डॉक्टर राजीव रंजन चौधरी को निलंबित करने का अनुरोध किया है ।

कतरीसराय पी एच सी में तैनाती के दौरान भी लापरवाही के वजह से डॉ चौधरी पर प्रपत्र ‘ क’ गठित हुआ था पर वह अभी तक निलंबित नहीं हुए थे। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध सभी आरोपों को समेकित करते हुए विभाग को भेजें। ड्यूटी से गायब नर्स को भी निलंबित करने की कार्रवाई करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने जिला में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर एवं नर्स को सख्त हिदायत दी है कि वह ड्यूटी के दौरान अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें एवं मरीजों की सही तरीके से देखभाल करें। अगर किसी के द्वारा लापरवाही की जाएगी तो उस पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version