एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिला प्रशासन ने 16 मई से आयोजित भव्य राजगीर मलमास मेला में पदास्थापित 70 मजिस्ट्रेट पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट पर कड़ा संज्ञान लिया है।
यह संज्ञान नालंदा समाहरणालय, बिहारशरीफ की गोपनीय शाखा ने राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पत्रांक-359 दिनांक-17.05.2018 द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में लिया है।
नालंदा जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने अपने कार्यालय पत्रांक-4218/18 द्वारा जिले के बिहारशरीफ, हिलसा, राजगीर- तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं कोषागार पदाधिकारी को प्रेषित आदेश में लिखा है कि विगत 17 मई को प्रथम पाली में अपने कर्तव्य से अनुपस्थित थे।
मलमास मेला-2018 के अवसर पर ऐसी अनुपस्थिति कार्य में कर्तव्यहीनता एवं लापरवाही को दर्शाता है। यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है।
अतएव सभी चिन्हित मजिस्ट्रेटों को यह निर्देश दिया जाता है कि अविलंब अपना स्पष्टीकरण अधोस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक 17 मई का वेतन भुगतान स्थगित रहेगा।