अन्य
    Saturday, November 16, 2024
    अन्य

      दो महिला द्वारा छिनतई की शिकायत पर मेला थाना पुलिस ने उल्टे डांट-पीट भगाया

      राजगीर  (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज )।  राजगीर मलमास मेला  की अपनी अलग धार्मिक-पर्टकीय पहचान है। ज्यों-ज्यों मेला समाप्ति की ओर अग्रसर है, त्यों-त्यों यहां जन सैलाब उमड़ता जा रहा है।

      RAJGIR MALMAS MELA CRIME 2लेकिन इस बार लच्चर पुलिस व्यवस्था के कारण राजगीर मलमास मेला में जयराम पेशों की चांदी दिख रही है। यहां विशेष मेला थाना बनाया गया है। फिर भी छिनतई और पाकेटमारी जैसी घटना आम बात हो गई है।

      RAJGIR MALMAS MELA CRIME 4

      बीती रात अस्थावां थाना के नोआवा गांव से मेला घुमने आई आई दो महिलाओं आशा देवी और किरण देवी के साथ छिनतई की घटना हुई। जिसमें इनके 10 हजार रुपये समेत पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि छीन लिया गया।

      जब आशा देवी छिनतई की पुलिस को दी तो उसने यथोचित कार्रवाई करने के बजाय उल्टे बदसलूकी की और उसके नावालिग बेटा-बेटी के साथ मारपीट किया।RAJGIR MALMAS MELA CRIME 3

      किरण देवी का कहना है कि जब वह थाने में जाकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत करनी चाही तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने उनके ऊपर तमाचा उठाकर भागने जाने को बोला।

      सवाल उठता है कि जिन पुलिस कर्मियों पर मेला में आई भीड़ की सुरक्षा का भार है, अगर वहीं पीड़ित महिला और उसके बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करे तो फिर मेला थाना का क्या औचित्य रह जाता है।

      जरा नीचे देखिये-सुनिये वीडियो..क्या कहती हैं आशा व किरण देवी-

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!