अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      डाक्टर की जगह कम्पाउडंर कर रहा था इलाज, मौत के बाद फेंका शव, मचा बबाल

      ” रोहित वर्मा के पैर में जख्म हो गया था। उसे दो दिन पूर्व मोती मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मगर डाक्टर की गैर मौजूदगी में  कम्पाउडंर ही इलाज करता  रहा। अन्ततः ऐसी लापरवाही के कारन उसकी मौत हो गयी। “

      BIHAR NEWS 1 बिहार शरीफ (न्यूज ब्यूरो)। शहर  के जलपुर स्थित मोती मेमोरियल हॉस्पिटल में मानवता को शर्मशार कर देने घटना घटी है, जहां इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने शव को अस्पताल के  बहार फेंक दिया।

      यही नहीं इस युवक का इलाज डाक्टर की गैर मौजूदगी में कम्पाउंडर कर रहा था।

      परिजनों को जब इसकी मौत की जानकारी मिली तो वे लोग अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे।

      उसके बाद पुनः शव को अस्पताल के भीतर लाया गया।  सूचना मिलने के बाद  सोहसराय थाना के ए एस आई बी के शर्मा पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंचे  और मामले की तफ्तीश की।

      तफ्तीश के दौरान अस्पताल के डाक्टर अवधेश कुमार के मौजूद नहीं रहने की जानकारी मिली।  

      BIHAR NEWS 2

      दरअसल बिहार शरीफ के पंडित गली निवासी सुनील कुमार वर्मा के पुत्र रोहित वर्मा के पैर में जख्म हो गया था।

      उसे दो दिन पूर्व मोती मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

      मगर डाक्टर की गैर मौजूदगी में इलाज कम्पाउडंर ही करता  रहा। अन्तः लापरवाही के कारन उसकी मौत हो गयी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!