गिरियक (संवाददाता)। नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय पावापुरी में मंगलवार छात्रों को कला एवं खेल खेल में शिक्षा एवं ज्ञान के लिए शिक्षकों के बीच पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेन्द्रू पटना द्वारा कला समेकित संचलित अधिगम के सौजन्य से आयजित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदादधिकारी रविन्द्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलिटत कर किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के 20 शिक्षक व शिक्षाकायें भाग ले रहे हैं ।
इस कार्यशाल में मास्टर ट्रेनर सचिदानंद प्रसाद, मोहम्मद अरशद खान एवं अनूप कुमार सिन्हा ने बारी बारी से प्रशिक्षुओं को विद्द्यालय में छात्र- छात्राओं को कला कौशल,मनोरंजन विधि से खेल खेल में किताबी काफी सरलता से कैसे शिक्षा दिया जाय और किताबी ज्ञान को बढ़ाया जाय, इसके बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर बीआरसी गिरियक के शिशिर कुमार सिन्हा, संकुल संव्यक वरुण कुमार, उमेश प्रसाद, विद्द्यालय के प्रधाना ध्यापक श्रवण पासवान आदि लोग मौजूद थे ।