Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज कतरीसराय में खरीफ महोत्सव के दौरान BAO को लगी फटकार

कतरीसराय में खरीफ महोत्सव के दौरान BAO को लगी फटकार

KATRISARAI NEWS1कतरीसराय (नालंदा)। वुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन कतरीडिह के सभागार में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद व परियोजना निदेशक (आत्मा) तथा प्रखंड जदयू अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना ने सामूहिक रुप से किया ।

किसानों को संबोधित करते राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के धनंजय कुमार ने कहा कि देश कि आत्मा गाॅवों मे वास करती है | गाँव के किसानों द्वारा कम लागत में अच्छी फसल की तकनीक ही सही मायने में देश का विकास है | कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बताए गए  विधि से ही संभव है।

राष्ट्रीय कृषि उद्यान नुरसराय के वैज्ञानिक एसके चौधरी ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की विधि व फायदे पर पूर्ण चर्चा किया, जिसमें बुआई का समय तरीका खाद कि मात्र खरपतवार व रोग नियंत्रण के कीट नाशक का प्रयोग जैसे कई अहम बिन्दु को बताया।

किसानों व जन प्रतिनिधियों कि उपस्थिति कम देख कर बीडीओ डॉ सराफत हुसैन व प्रमुख धनंजय प्रसाद ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी  सुरेश राजवंशी को जम कर फटकारा।

उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव मे मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य व किसानों  सुचना से बंचित रह जाएगाें तो खरीफ महोत्सव का महत्व ही समाप्त हो जाएगा।

हुआ यूं कि खरीफ महोत्सव का प्रचार प्रसार नही होने कि वजह से जन प्रतिनिधियों व किसानों कि उपस्थिति कम दिख रहा था। इस मौके पर कृषी सलाह कार मुरारी प्रसाद सिंह निरंजन कुमार आनंद कुमार नवीन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version