अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    30 C
    Patna
    अन्य

      एक पिता ने दो पुत्री और एक पुत्र संग खाया जहर, चारो की मौत

      ” घटना के पीछे क्या कारण है, यह तफ्तीश की जा रही है। लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है।  इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है”

      RAHUI HADSAबिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)। नालंदा जिले के रहुई थाना इलाके के देवपुरा हॉल्ट के समीप पारिवारिक कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया जिसमें पिता दो पुत्री और एक पुत्र की मौत हो गई ।

      सूचना मिलते ही रहुई के थानेदार मौके पर पहुंचे। तब तक तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था। एक बच्ची जीवित थी। उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।RAHUI HADSA 2

      मरने वालों में अनिरुद्ध पंडित उनकी पुत्री ज्योति प्रीति और पुत्र नीतेश शामिल है। हालांकि यह मामला रेल थाना से जुड़ा था। बावजूद इस मामले में रहुई थानेदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

      घटना के पीछे क्या कारण है, यह तफ्तीश की जा रही है। लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है।  इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।

      Related Articles

      error: Content is protected !!