अन्य
    Wednesday, November 27, 2024
    अन्य

      आयुष्मान योजना को अस्पताल ने दिखाया ठेंगा, रोगी की मौत

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। आदित्यपुर के वार्ड 27, हरिजन बस्ती निवासी 61 वर्षीय सुखलाल मुखी को सांस की तकलीफ के कारण आधी रात को परिजनों द्वारा मेडिटरीना हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

      ayushman bharat fail 3रात में कर्मचारी नहीं होने का हवाला देते हुए आयुष्मान योजना को ऑनलाइन रजिस्टर नहीं होने की बात कहकर 20 हजार राशि जमा करने का दबाव बनाया गया।

      मरीज का हालात काफी खराब होने के कारण आनन फानन में कर्ज लेकर पैसा जमा किया गया। उसके बाद अगले दिन 12 बजे मरीज की मौत भी हो गई।

      सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि रंजन दास द्वारा इसकी शिकायत जिले के सिविल सर्जन और मुख्यमंत्री आवास को दी गई। सिविल सर्जन और मुख्यमंत्री आवास से भी हॉस्पिटल को फोन कर पैसा नही लेने का निर्देश दिया।

      लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा सरकारी निर्देश को दरकिनार कर मरीज के मौत के बाद भी कुल 28,955 /रू की राशि का भुगतान परिजनों द्वारा कराया गया।ayushman bharat fail 1 ayushman bharat fail 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!