अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    22 C
    Patna
    अन्य

      अनेक गांवों के पटवन का मुहाना बंद करने पर तुले अतिक्रमणकारी

      चंडी प्रखंड के हेमनारायण चक (गौरी बिगहा) के नदी पुल के पास का यह नजारा देख कर यही प्रतीत होता है कि यहां सरकारी जमीन हड़पने का आपसी प्रतिस्पर्द्धा चल रही हो।”

      नगरनौसा । ऐसे तो नालन्दा जिले के चंडी प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक आम गरमजरुआ जमीनों पर अवैध कब्जे के अनगिनत मामले देखने को मिलते हैं।

      chandi news 1लेकिन दनियावां बिहार शरीफ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 ए से भदरु बिगहा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर हेमनारायण चक (गौरी बिगहा) के पास कुछ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण की हद कर दीहै।

      यहां अतिक्रमणकारियों ने कई झोपड़ियों का निर्माण कर रखा है, जो डोरवा नदी के पुल का मुहाना है और अनगिनत गांव के किसानों के लिए पटवन का जरिया है।  अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो ये अतिक्रमणकरी लोग पटवन के मुहाने को हमेशा के लिये बंद कर देंगे।

      आश्चर्य की बात है कि इस खुले जगह में हुई सरकारी अतिक्रमण पर चंडी प्रखंड के बाबूओं की नजर आज तक नहीं पड़ी, जबकि इसी मार्ग से उनका आना जाना रोजमर्रा की बात है।

      इस बाबत दुरभाष के माध्य्म से पुछे जाने पर चंडी अंचलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी को भेज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

      Related Articles

      error: Content is protected !!