Home देश अडानी पावर प्लांट के खिलाफ प्रदीप यादव आमरण अनशन जारी

अडानी पावर प्लांट के खिलाफ प्रदीप यादव आमरण अनशन जारी

गोड्डा ( नागमणि)। अडानी पावर प्लांट के खिलाफ सत्याग्रह अनशन जारी है। पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव 41 अनशनकारियों के साथ पिछले छह दिनों से आमरण अनशन पर डटे हुए हैं।

पोड़ैयाहाट प्रखंड के गायघाट मौजे में विशाल पंडाल के नीचे हर दिन हजारों हजार लोगों की उपस्थिति हर दिन देखने को मिल रही है। हालात नाजुक होने के बावजूद विधायक प्रदीप यादव सहित अन्य अनशनकारी अपनी दो सूत्री मांगों पर डटे हुए हैं, वहीं प्रदेश सरकार अब तक किसी भी तरह के समझौते के मूड में नज़र नहीं आ रही।

जानकारी हो कि प्रस्तावित अडानी पावर प्लांट को लेकर पिछले दिनों आयोजित जनसुनवाई में पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली थी।

विधायक प्रदीप यादव द्वारा 5 दिसम्बर और 6 मार्च को हुई जनसुनवाई को बराबर फर्जी बताया जाता रहा है, तथा लगातार न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है।

वहीं दूसरी तरफ तीखी झड़प का कारण विधायक प्रदीप यादव को बताकर जिला प्रशासन द्वारा प्रदीप यादव सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर वारंट जारी किया जा चुका है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास लगातार जारी है।

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों द्वारा पिछले दो दिनों से 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर न्याय की मांग की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version