Home देश ?‍?थोड़ी चूड़ियां पहन लो,एक घघरा सिलवा लो?

?‍?थोड़ी चूड़ियां पहन लो,एक घघरा सिलवा लो?

0

“कितने आदमी थे…एक बाइक पर 3 निहत्थे थे। तुम कितने थे…कुल 6 थे…सब हथियार से लैश थे…थाना के सरकारी वाहन पर सवार थे…फिर भी ईंट-पत्थर के डर से भाग आए। तो फिर क्या….. थोड़ी चूड़ियां पहन लो, एक घघरा सिलवा लो”

police fir 2

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। जी हां। आज नालंदा जिले के थरथरी थाना पुलिस को लेकर कुछ ऐसी सूचना सामने आई है। वहां पदस्थ एएसआई दीलिप कुमार दीपक ने खुद के थाने में 3 लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 353, 337, 504, 43 के तहत कांड संख्या-92/2019 दर्ज करवाई है।

उस दर्ज शिकायत के अनुसार एएसआई दीपक कुमार दीपक बीते 4 जुलाई,2019 की शाम करीब 4 बजे सशस्त्र पुलिस बल के जवान राकेश कुमार, गुलाबी प्रसाद, मोहन यादव, इनामुल हक एवं चौकीदार बृजनंदन पासवान के साथ सरकारी वाहन से विधि व्यवस्था-वाहन चेकिंग हेतु थाना से प्रस्थान किया।

इस दौरान शाम करीब 5.07 बजे भतहर मध्य विद्यालय के पास थानाध्यक्ष के आदेशानुसार गृह रक्षक सशस्त्र बल के सहयोग से बाहन चेकिंग के क्रम में माटरसाइकिल पर सवार तीन लोग थरथरी की ओर से आ रहे थे। जिसे जांच के लिए रोकने का ईशारा किया तो उक्त तीनों मोटरसाइकिल लेकर भाग गया तथा आगे बढ़कर तीनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गाली-गलौज करने लगे और बोला कि मोटरसाइकिल चेक करते हो। करियावां आने पर बता देंगे।

वाहन चेकिंग के बाद विधि व्यवस्था ड्यूटी करने हेतु हिलसा बार्डर की तरफ आगे बढ़े तो उक्त तीनों व्यक्ति पूर्व से ईंटा-पत्थर लेकर खड़ा था, जो हम लोगों पर चलाने लगा तथा गाली देते हुए बोला कि पुलिस का क्या औकात है कि मोटरसाइकिल रोक कर चेक करेगा।

दर्ज प्राथिमिकी में एएसआई ने आगे लिखा है कि इसके बाद हमलोग किसी प्रकार जान बचाते हुए आगे की ओर बढ़ने लगे। फिर भी पीछे से उक्त तीनों व्यक्ति ईंट-पत्थर चलाते रहे, जिससे सशस्त्र बल को हल्का-फुल्का चोट भी लगा।

कुछ दूरी पर जाकर स्थानीय चौकीदार बृजनंदन पासवान एवं स्थानीय व्यक्ति से तीनों के नाम-पता पुछने पर बताए कि 1. बाल कुवंर मांझी (28 वर्ष) पिता परण मांझी, 2. दयानंद ठाकुर (26 वर्ष) पिता गौरी ठाकुर एवं 3. कारु चौधरी (32 वर्ष) पिता राजनंदन चौधरी सभी करियावां निवासी हैं।

प्राथमिकी के अनुसार एएसआई ने थानाध्यक्ष से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज करने एवं ईंटा-पत्थर चलाने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है।     

error: Content is protected !!
Exit mobile version