सरिया(आसिफ अंसारी)। प्रखंड में 18 हाथियों का प्रवेश होने के साथ ही लोगों में भय का माहौल है। इस संबंध में बताया जाता है कि बागोडीह पंचायत के छत्रवाद गांव में हाथियों के झुण्ड ने गुरुवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया।
कई किसानों के खेतों में लगे रवि फसलों को नष्ट कर दिया। वहीँ कई के दीवाल भी तोड़े। सुचना मिलते ही वनक्षेत्र पदाधिकारी शिव पूजन सिंह , वन परिषर पदाधिकारी पुरषोत्तम पांडेय, वनरक्षी विष्णु राय समेत होमगार्ड के जवान पहुंचे एवं ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
इस संबंध में भुक्तभोगी किसान शौकत अली, सलामत अंसारी , इब्राहिम अंसारी, नासिर अंसारी तथा अब्दुल रहमान ने मुआवजे की मांग की है। स्थानीय मुखिया राजिव सिंह ने पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने सहित हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है।
वहीँ वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए बांकुड़ा की एक्सपर्ट टीम से संपर्क किया जा रहा है। एक- दो दिन में हाथियों को भगाएगा जा सकेगा। तबतक के लिए क्षेत्र की जनता को सावधानी बरतने की अपील की गई है।