Home देश हटाए गए 400 से अधिक दागी थानेदार-इंस्पेक्टर

हटाए गए 400 से अधिक दागी थानेदार-इंस्पेक्टर

0

दागी पुलिस अफसरों को हटाने की समय सीमा गुरुवार को खत्म हो गई। देर शाम तक पुलिस मुख्यालय को सभी जिलों से हटाए गए पुलिस अधिकारियों की संख्या नहीं मिल पाई थी….…..”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क।  बिहार सरकार के तय मापदंडों में फिट नहीं बैठनेवाले करीब 400 थानेदारों और सर्किल इंस्पेक्टर को हटा दिया गया है।

bihar police 2जानकारी के अनुसार  आज शाम तक करीब 400 थानेदारों-और सर्किल इंस्पेक्टरों को हटाया गया है। अब तक 18 जिलों से रिपोर्ट भेजी गई है।

इन 18 जिलों में 176 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को थानेदारी और सर्किल इंस्पेक्टर के पद से हटा दिया गया था।

गृह विभाग ने थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती को लेकर मापदंड तय किए हैं। इसमें किसी न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध हुए या किसी कांड में अभियुक्त बनाए पुलिस अधिकारी को थानेदार या अंचल निरीक्षक नहीं बनाया जाता सकता है।

इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही के बाद तीन या उससे अधिक वृहद सजा मिली है और ऐसे पुलिस अधिकारी जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही लंबित हैं, उन्हें भी थानेदार या सर्किल इंस्पेक्टर नहीं बनाया जाएगा।

दागदार पुलिस अफसरों को थानेदारी और सर्किल इंस्पेक्टर के पद से हटाने की मियाद गुरुवार को समाप्त हो गई। पहले यह समय सीमा 31 जुलाई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version