संघर्षशील किसान मजदूर संघ के आह्वान पर शांतिपूर्ण धरना पर बैठे और सोमवार को हरनौत बंद के दौरान मामले को लेकर प्रशासन के द्वारा आंदोलनरत किसानों पर चौंतीस नामजद सहित दो सौ अज्ञात लोगों पर प्राथिमिकी दर्ज की गई है।
सीओ उमेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई डीएम के आदेश के आलोक में बीडीओ एवं सीओ के संयुक्त सूचना पर की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम के पूर्व संध्या को संघ के पांच सदस्यों को बुलाकर कार्यक्रम स्थगित करने को कहा गया था। यहाँ से डीएम साहब के पास ले जाया गया। जहाँ सभी संघ के सदस्यों को कहा गया कि ईद के दिन इस तरह का कार्यक्रम करना उचित नहीं है। रात्रि में सिरसी गांव जाकर भी लोगों से बात की गई। फिर भी लोगों ने गलत कदम उठाकर जबरन सड़क जाम किया।
संघर्षशील किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के घटना को लेकर बताया कि कार्यक्रम के दिन जिला के आला अधिकारिओं को ज्ञापन दी गई है। उस समय अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया था। वाबजूद अगर ऐसा होता है तो यह किसानों के साथ धोखाधड़ी एवं वादा खिलाफी है। किसानों के बीच बैठक कर आगे की रणनीति अपनाई जाएगी। इस तरह केस दर्ज होने पर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है ।