Home झारखंड सीएम ने दी आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति परियोजना की सौगात

सीएम ने दी आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति परियोजना की सौगात

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सीएम रघुवर दास आज सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर पहुंचे। जहां उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम की जनता को 395 करोड़ की लागत से बनने वाले आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति परियोजना का सौगात दी।

cm ragubar 1इसके अलावे सरायकेला- खरसावां जिले में बन रहे 2060 प्रधानमंत्री आवास योजना की भी सीएम ने आधारशिला रखी।

इस दौरान नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, आदित्यपुर के मेयर, डिप्टी मेयर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सांसद लक्ष्मण गिलुआ, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, सरायकेला एवं कपाली नगर परिषद के अध्यक्ष समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया और कहा आज तक झारखंड नामधारी पार्टियां यहां के आदिवासियों को लूटने का काम किया है। उन्होने प्रधानमंत्री के प्रयासों की जमकर सराहना की।

इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए क्षेत्र की जनता को एकजुट होने का आह्वान भी किया।

सीएम ने नगर निगम चुनावों के दौरान क्षेत्र की जनता से किए गए वायदे को याद दिलाते हुए राज्यभर के आवास बोर्ड के मकानों को एक मार्च से फ्री होल्ड घोषित करने का फरमान जारी कर दिया।

इसके अलावे राज्य में पोल्ट्री फेडरेशन के गठन की भी घोषणा सीएम ने की है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version