Home देश सीएम ने डीएम,गृह सचिव और भूमि राजस्व विभाग को  दिए ‘राजगीर जमीन...

सीएम ने डीएम,गृह सचिव और भूमि राजस्व विभाग को  दिए ‘राजगीर जमीन लूट’ की जांच के आदेश

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा निवासी देश के जाने माने समाजसेवी एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार की शिकायत को तत्काल गंभीरता से लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-धर्म नगरी राजगीर में जमीन माफिया सफेदपोश लोगों की सरकारी तंत्र को अपने प्रभाव में लेकर करोड़ो की सरकारी ज़मीन की लूट के जांच के आदेश दिए हैं।

RAJGIR OPEM LAND CRIME 1सीएम ने नालंदा डीएम, सरकार के गृह सचिव एवं भूमि राजस्व विभाग को इस मामले में त्वरित जांच-कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बता दें कि  भाजपा राजगीर के नगर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार और उनके स्वजातीय राजगीर थाना प्रभारी संतोष कुमार के सांठ गाँठ से फर्जी कागजात पर करोड़ों की सरकारी ज़मीन कब्जा कर रातोरात चहारदीवारी का कार्य चल रहा है। इसके पूर्व भी कई लोग जिला परिषद की जमीन को जबरन अवैध तरीके हथिया चुके हैं।

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क इस मामले को हमेशा उठाते रहा है। लेकिन पुलिस-प्रशासन में जमीन माफियाओं की घुसपैठ हर मामले को रफा-दफा करती रही है। चूकि इस बार स्वंय सीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है, लगता है कि अब इस खेल के सारे खिलाड़ी जिला परिषद के मैदान से बाहर जरुर नपेंगे।

इस मामले को समझने के लिए नीचे के लिंक पर क्लीक कर पढ़ें……

?नेता-पुलिस गठजोड़ से यूं लूट रही करोड़ों की सरकारी ज़मीन, HC-CM-DGP तक पहुंची शिकायत

?उधर महामहिम की हो रही अगुआई, इधर अवैध ज़मीन कब्जा कर रहे भाजपाई

?राजगीर सीओ के इस ‘गुगली’ में फंसेगें नालंदा जिला परिषद अभियंता

?अंततः राजगीर सीओ ने जिला परिषद की जमीन से भू-माफिया को भगाया

?भू-माफियाओं के हाथ का यूं खिलौना बने नालंदा जिला परिषद अभियंता !

?बैकफुट पर आये नालंदा परिषद अभियंता, खुद का आदेश को ही निरस्त कर खड़ा किया नया बखेड़ा

?जिला परिषद-प्रशासन के लिये चुनौती बना थाना का अदद पुलिस कांस्टेबल

?राजगीर एसडीओ ने अपनी चक्षु ज्ञान की कलई यूं खुद खोल ली

?अब जिला परिषद की करोड़ों की भूमि लूटने में जुटे माफिया

?खबर का असर, जिला परिषद की जमीन पर अवैध निर्माण पर लगी रोक

error: Content is protected !!
Exit mobile version