अन्य
    Thursday, December 5, 2024
    अन्य

      सरिया पुलिस ने मोबाइल चोर को 4 घंटे के भीतर दबोचा

      गिरिडीह(आसिफ)।  सरिया पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को 4 घंटे के अंदर चोरी के मोबाइल के साथ धर दबोचा।

      इस संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अछूया टांड गांव निवासी रंजीत प्रसाद गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे सब्जी खरीदने हेतु सरिया बाज़ार आया हुआ था। इसी बीच उक्त गिरोह के एक सदस्य द्वारा इसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल चोरी होने की जानकारी होने पर भुक्तभोगी द्वारा सरिया थाना में एक आवेदन दिया गया।

      वहीं आवेदन के आलोक में कांड संख्या 68/17 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी हरकत में आये। थाना प्रभारी ने ऐसे आपराधिक तत्वों की खोजबीन के लिए जाल फैलाया। जहां 4 घंटे के अंदर मोबाइल चोर पुलिस के गिरफ्त में आ फंसा। वहीं चोरी की गई मोबाइल भी बरामद की गई।

      गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मिथुन मंडल पिता संपत मंडल गाँव डमरा आसनसोल बताया। बताया जाता है कि इस प्रकार की घटना सरिया के सब्जी मंडी में पूर्व में भी घटी है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!