Home देश सम्राट महिषासुर सहादत दिवस पर संगोष्ठी एवं चिंतन शिविर का आयोजन

सम्राट महिषासुर सहादत दिवस पर संगोष्ठी एवं चिंतन शिविर का आयोजन

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (नीरज)। गया जिले के नीमचक बथानी के कारु बिगहा मध्य विद्यालय परिसर में पिछड़ा-दलित सम्राट महिषासुर की सहादत पर संगोष्ठी एवं उच्च विज्ञान परक शिक्षा प्राप्ति तथा सदभावना पूर्ण अनार्य समाज के निर्माण हेतु चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

mahishasu sahadat diwas 1इस संगोष्ठी एवं शिविर में पूर्णकालः दिगबैंग स्फूर्त, पृथ्वी, गैस, जल, अंडाया मूर्गी, वृत मस्तिष्क मानव, ओसिरिस, भ्रष्टाचार की नींव, आधुनिक कालः भारत का नामकरण, आर्यपूर्ण अनार्यों की लिपि, भाषा, संस्कृत, शिक्षा, भावीः अनार्य सदभावना, उच्च शिक्षा, सम्प्रमख सम्पन्नता मुख्य विचारणीय बिंदु थे।  

इस मौके पर अनार्च प्रगति मिशन के सचिव संपत कुमार, अध्यक्ष अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार, आयोजक-संचालन अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद, संस्थापक अनार्च समाज संस्कृतिक कार्यक्रम भंते ललन मांझी, पुरुषोत्तम प्रसाद, मनोहर कुमार चौधरी, रैमन टेंपो, संजय कुमार, वीरमजी कुमार, छोटे लाल दास, रामस्वरूप राम, रामस्वरूप मंडल, पप्पू कुमार, प्रमोद कुमार, मुखिया डीहुरी आशुतोष कुमार, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता विश्वामित्र राजवंशी, अशोक कुंजूर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version