Home आस-पड़ोस विधायक निर्मला देवी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद से की इन कंपनियों...

विधायक निर्मला देवी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद से की इन कंपनियों की शिकायत

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (हजारीबाग)। बड़कागांव विधायक निर्मला देवी ने झारखंड के रामगढ़,हजारीबाग और चतरा जिले में खनन-परिवहन कंपनियों द्वारा प्रदूषण किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद नई दिल्ली से लिखित शिकायत की है।

विधायक ने कंपनियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत कर प्रदूषण करने की शिकायत की है ।विधायक ने आगे पत्र में यह कह की खनन और उद्योगों द्वारा डस्ट, जहरीली गैस के कारण एक बड़ी आबादी का आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

पत्र में विधायक ने खुद अपने निवास में परेशानी की बात कई बार जिला प्रशासन से शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नही होने की बात कही है ।

इन कंपनियों की हुई शिकायत

MLA NIRMALA DEVI COMPLAIN 2विधायक निर्मला देवी अपनी पुत्री अम्बा प्रसाद के साथ शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद के सचिव से मिलकर इन कंपनियों की शिकायत की है।

जिसमें मुख्य रूप से एनटीपीसी के पंकरी बरवाडीह कोल प्रोजेक्ट हजारीबाग, आम्रपाली प्रोजेक्ट, मगध प्रोजेक्ट, पिपरवार प्रोजेक्ट तीनों चतरा, मां छिन्मस्तिका स्पंज प्रा. लि. पतरातू , झारखंड इस्पात, पतरातू और बरकाकाना रेलवे साइडिंग रामगढ़, रामगढ़ स्पंज आयरन प्रा. लि. गिद्दी, बानादग रेलवे साइडिंग हजारीबाग शामिल है।

शिकायत की प्रति प्रदूषण नियंत्रण परिषद रांची, उपायुक्त- हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और अनुमंडल पदाधिकारी सदर हजारीबाग को दी गई है। इसके साथ प्रदूषण से संबंधित फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version