Home आस-पड़ोस वकील ने ठगे आपदा प्रबंधन से मिले 4 लाख रुपए, होगी 420...

वकील ने ठगे आपदा प्रबंधन से मिले 4 लाख रुपए, होगी 420 का केस

0

एक वकील जो कि बिहार शरीफ नगर के झिंग नगर मोहल्ले का निवासी हैं, उसने रज्जन मांझी से चेक ले लिया और एक निकासी फार्म तथा कोरा कागज पर अंगूठा ले लिया..…..”

silaoएक्सपर्ट मीडिया न्यूज। आपदा प्रबंधन के तहत निर्गत चार लाख का चेक का गबन किये जाने की मामला प्रकाश में आया है।

विगत दिनों सिलाव प्रखंड के धरहरा निवासी रज्जन मांझी के चार वर्षीय पुत्री की मौत पानी में डूबकर हो गई थी।

इस हादसे के बाद आपदा प्रबंधन के तहत शुक्रवार के दिन बीडीओ सह सीओ डॉ अंजनी कुमार के द्वारा मृतक के पिता रज्जन मांझी को चार लाख का चेक दिया गया था।

लेकिन एक वकील जो कि बिहार शरीफ नगर के झिंग नगर मोहल्ले का निवासी हैं, उसने रज्जन मांझी से चेक ले लिया और एक निकासी फार्म तथा कोरा कागज पर अंगूठा ले लिया।

मंगलवार के दिन रज्जन मांझी एवं दादी साबो देवी सीओ के समक्ष आकर पूरे घटना की जानकारी दिया।

सीओ सह बीडीओ अंजनी कुमार ने भुगतान रोकने के लिये तुरंत एक आवेदन उक्त शाखा को दिया और वकील पर जालसाजी व ठगी का मुकदमा दर्ज कराने बात भी कही।

error: Content is protected !!
Exit mobile version