Home आस-पड़ोस रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी के हत्थे चढ़े कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार

रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी के हत्थे चढ़े कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार

0

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार अपने आवास पर ही 50 हजार रुपये का घूस ले रहे थे। वह डोर-टू-डोर कचड़ा उठाने का काम को लेकर घूस ले रहे थे……..…”

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार के बेतिया में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर अधिकारी को दबोचा है।

GHUSKHOR AFSAR1निगरानी की टीम ने नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार को पुरानी बाजार स्थित उनके आवास से 50 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है।

जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने पूर्वी चंपारण के सुगौली निवासी उमेश प्रसाद से डोर-टू-डोर कचड़ा उठाने का काम को आवंटित करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

इसको लेकर संवेदक उमेश प्रसाद गुरुवार को 50 हजार रूपये लेकर अधिकारी के पास पहुंचा था।

इस मामले को लेकर उमेश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी जिसका निगरानी ने सत्यापन कर कार्रवाई शुरू की और निगरानी डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version