एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार के नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र राजगीर स्थित गर्म कुंड स्थल के पास बीती रात लगी भीषण आग को लेकर भारी कोहराम देखने को मिल रहा है। इस आपदा में कुल 54 पुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी जल कर पूरी तरह से राख हो गये हैं।
आज दोपहर तक कोई भी वरीय पदाधिकारी पीड़ितों का हालचाल लेने नहीं पहुंच सके हैं। डीएम-एसपी स्तर से कोई संपर्क स्थापित नहीं किया गया है। स्थानीय विधायक-सांसद भी इस आपदा को लेकर अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई है। इससे लोगों में रोष होना स्वभाविक है।
कहा जाता है कि स्थानीय प्रसाशन की ओर से पीड़ितों के खाने-पीने के लिये पास के एक सरकारी स्कूल की व्यवस्था की है लेकिन, कोई उसे स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है। पीड़ितों की मांग है कि प्रशासन उसके राख हुये रोजी-रोटी को खड़ा करने की दिशा में पहल करे।
खबर है कि राजगीर के गर्म कुंड क्षेत्र में लगी आग से कुल 54 दुकानदार प्रभावित हुये हैं। उनकी सूची इस प्रकार है….
पप्पू गुप्ता पिता अर्जुन गुप्ता, विपिन राजवंशी पिता सुबह लाल राजवंशी, जीतू कुमार पिता झिगन तेजा सिंह, बंद फग्गु सिंह, आशीष कुमार गुप्ता पिता अर्जुन गुप्ता, रंजन कुमार पिता प्रेम गोस्वामी, सावित्री देवी पति मंजुल मालाकार गुप्ता , दीपक गोस्वामी पिता कैलाश गोस्वामी, रेशमी देवी पति प्रदीप गोस्वामी, ओम प्रकाश ठाकुर पिता जमुना ठाकुर, गौतम कुमार पिता मनोज गुप्ता, रेखा देवी पति संतोष गोस्वामी, गायत्री देवी पति सच्चू साव, टुन्नी गोस्वामी, नंदकिशोर साहब पिता आनंदी साह, रंजीत कुमार मालाकार पिता मेलू मालाकार, सैला देवी पति अशोक गोस्वामी, अजय साहू पिता शिव साह, संतोष कुमार पिता ईश्वर महत्व, सुनील , पिता मल्लू मालाकार, माया देवी पति संजय मिस्त्री, अश्विनी पासवान पिता शिवन पासवान, राम चौधरी मंजू देवी पति सुरेंद्र गोस्वामी।