Home जरा देखिए मॉडल’ बिहारशरीफ पर्यवेक्षण गृह  में मना ‘जमशेद जी टाटा जयंती’, टिस्कॉन के...

मॉडल’ बिहारशरीफ पर्यवेक्षण गृह  में मना ‘जमशेद जी टाटा जयंती’, टिस्कॉन के अफसर बोले- बंदी बच्चों को हर संभव सहयोग

0

यहां के बच्चों की मदद कर बहुत खुशी हो रही है। आगे भी हरसंभव  सहयोग करेंगे। ताकि बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके… श्री रमण कुमार झा, बिजनेस मैनेजर, रमन कुमार झा, टिस्कॉन

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहारशरीफ पर्यवेक्षण गृह  बिहार सूबे में एक मॉडल स्वरुप ले चुका है। जिसकी चर्चा सुन टिस्कॉन प्रबंधन से जुड़े अफसरों ने यहां बंदी बच्चों के साथ जमशेद जी टाटा का जन्मदिन मनाया।शरीफ पर्यवेक्षण गृह 2

पर्यवेक्षण गृह में न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में टिस्कॉन के पदाधिकारी ने बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री और इंडोर, आउटडोर खेल सामग्री सौंपी और दो बैट्री-इनवर्टर भी लगवाए। ताकि यहां रह रहे बाल बंदी को 24 घंटे बिजली की सुविधा मिले और  वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।

इस मौके पर मौजूद किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश मानवेन्द्र मिश्रा ने टाटा टिस्कॉन के इस पहल को सराहा और कहा कि इस तरह की मदद पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों के सुधार में सहायक होगा।

उन्होंने इस बात पर खुशी जतायी की पहली बार बिहारशरीफ में कंपनी के अधिकारियों ने जमशेद जी टाटा के जन्मदिवस पर यह सामाजिक कार्य किया है। उन्होंने अन्य संगठनों से भी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आने की अपील की है।

मौके पर कंपनी के बिजनेस मैनेजर रमन कुमार झा ने बताया कि मीडिया के जरिए उन्हें पर्यवेक्षण गृह में चलाये जा रहे सुधारात्मक कार्यक्रमों की जानकारी मिली थी।

इस मौके पर किशोर न्याय परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सीपीओ ब्रजेश मिश्रा, सहायक निदेशक विनोद ठाकुर, प्रोवेशनल जुडिशियन ऑफिसर सुमित सौरव, कणिका सहित पर्यवेक्षण गृह के कर्मी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version