“सीबीआई को मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड में मधु की काफी दिनों से तलाश थी। सीबीआई लगातार मधु का पीछे कर रही थी। कुछ दिनों पहले मधु के दिल्ली में होने की चर्चा हुई थी…”
मुजफ्फरपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड को लेकर सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है। आज मंगलवार को ब्रजेश ठाकुर की खास राजदार मधु ने भी मुजफ्फरपुर में सीबीआई के सामने सरेंडर कर दिया। खबर के मुताबिक मधु वकील के साथ सीबीआई के सामने पहुंची।
बता दें कि मोहल्ला सुधार समिति की देखरेख में मधु मुजफ्परपुर में पहले जागरूकता अभियान चलने लगी। वह सेवा संकल्प विकास समिति के जरिए भी सक्रिय हुई।
उसके बाद ब्रजेश ठाकुर ने वहां के समुदाय आधारित संगठन वामा शक्ति वाहिनी का गठन कर उसकी कमान मधु को दे दी। संगठन में प्रमुख सहयोगी मधु की बहन माला, कल्लो बेगम आदि महिलाएं काम करने लगीं।
मोहल्ले में बिकने वाली लड़कियों को मुक्त कराना, एचआइवी एड्स के लिए जागरूक करना, इस संगठन ने अपना मुख्य काम बनाया मधु के माध्यम से ब्रजेश ने वहां पैठ बनाई। बाद में बालिका सुधार गृह खुल गया। जहां लड़कियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ।