Home देश भगवान बुद्ध के संदेशो को जन जन तक फैलाने की आवश्यकताः राज्यपाल

भगवान बुद्ध के संदेशो को जन जन तक फैलाने की आवश्यकताः राज्यपाल

0

rajgir news 4“राज्यपाल ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया को इसी स्थल से शांति का सन्देश दिया था। आज के परिवेश में भगवान बुध्द के संदेशो को जन जन तक फैलाने की आवश्यकता है।”

बिहारशरीफ (राजीव रंजन)।  राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर अवस्थित विश्वशांति शांति स्तूप का 48 वां वर्ष गांठ धूम धाम से मनाई गयी। जिसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने किया ।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार और ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मौजूद थे।

समरोह में राजगीर विधायक रवि ज्योति और इस्लामपुर विधायक चन्द्रसेन प्रसाद के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर जापान ,थाईलैंड , कोरिया , समेत कई बौद्ध देशो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।

अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा की यह पवित्र तीर्थ स्थल आज लाखो देशी विदेशी श्रद्धालुओं और बौध्द धर्माबांबियो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । यह स्तूप भारत और जापान के मैत्री और पारस्परिक सहयोग का प्रतीक है ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version