हिलसा (संवाददाता)। हिलसा शहर तथा आसपास के ग्रामीण इलाके में दुर्गापूजा को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। गुरुवार की अहले सुबह से ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम पूजा-पंडाल तथा मंदिरों की ओर रुख कर लिया।
श्रद्धालुओं की आवाजाही को लेकर शहर की सड़कों पर काफी भीड़ रही। सबसे अधिक भीड़ शहर के कालीस्थान एवं बड़ी दुर्गामंदिर में दिखी। इन स्थानों पर मां की पूजा के लिए लोगों को कतारबद्ध होना पड़ा।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को काफी कम वाहनों की आवाजाही हुई।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात दिखे। इसके अलावा पूजा पंडालों में सादे लिवास में पुलिस बल घूमते नजर आए।
एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा, डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, पुलिस इंसपेक्टर मदन प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा घूम-घूम कर स्थिति का जाएजा लेते रहे।