Home आस-पड़ोस बोले हिलसा एसडीओ वैभव चौधरी- होगी मामले की जांच-कार्रवाई

बोले हिलसा एसडीओ वैभव चौधरी- होगी मामले की जांच-कार्रवाई

0

हिलसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर द्वारा नशे में धुत्त दो वाहन चालक को पैसे लेकर अपनी मेडिकल जांच में ‘नो-अल्कोहल’ का सार्टिफिकेट देने और थानाध्यक्ष द्वारा अस्पताल में शराब सेवन की जांच के उपकरण नहीं की दलील पर अनुमंडल पदाधिकारी आइएएस वैभव चौधरी ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से इस सारे मामले की जांच कराएंगें और दोषी पाये जाने पर किसी को भी वख्शा नहीं जाएगा।

hilsa sdo ias vaibhaw choudhry
हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी आइएएस वैभव चौधरी…..

उन्होंने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज द्वारा हिलसा थानाध्यक्ष के उस रिकार्डेड कथन पर आश्चर्य प्रकट किया कि हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में शराब सेवन की जांच के उपकरण-साधन उपलब्ध नहीं हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इस पर वे अस्पताल उपाधीक्षक से जबाव तलब करेगें।

उन्होंने डॉक्टर के पैसे लेने की वायरल वीडियो की बाबत कहा कि उनके संज्ञान में अभी यह मामला आया है। इसकी भी जांच होगी और जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

एसडीओ ने कहा कि उन्होंने ही तेज रफ्तार में अनियंत्रित रफ्तार में ट्रैक्टरों के जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। ट्रैक्टर ऐसे भागे जा रहे थे कि उसके चालक किसी पर भी चढ़ा मारेगें। तब अपने अंगरक्षकों को इसके पीछे लगाए।

शराबबंदी की आड़ में कामाई की पोल खोलता हिलसा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर की वारयल वीडियो….

error: Content is protected !!
Exit mobile version