बिहार शरीफ (संवाददाता)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के टाऊन थाना क्षेत्र के नईसराय में एक घर पर छापा मार कर अवैध हाथियारों के जखीरे के साथ एक व्याक्ति को दबोचा गया है।
नालन्दा एस पी सुधीर कुमार पोरिका और एसटीएफ की टीम को गुप्त सुचना मिल रही थी की बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय में अवैध हथियारों की बिक्री हो रही है।
सूचना के आधार पर एसटीएफ और नालन्दा पुलिस की एक टीम गठित कर शालेन्द्र गराय के घर पर छापेमारी की गई। जिसमें काफी मात्रा हथियार और जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।
इस दौरान कारोबारी शालेन्द्र गराय भागने की कोशिश की लेकिन, एसटीएफ की टीम ने दौड़ा कर उसे पकड़ कर लिया।
बहरहाल, इतनी मात्रा में हथियार किस लिए लाया गये थे और किस अपराधी के पास उसे पहुंचना था, इस मामले की नालन्दा पुलिस जाँच कर रही है।
कारोबारी के साथ इतनी भारी मात्रा में जिन्दा कारतुस और हाथियार की बरामदगी नालन्दा पुलीस और एसटीएफ की टीम की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
इस एसटीएफ टीम में राजनन्दन, सिद्दुशेखर, अर्जुन लाल, सहित नालन्दा पुलिस के बिहार थानाध्यक्ष केशब कुमार, एसआई उमेश कुमार, एएसआई उमेश कुमार सहित भारी मात्रा मे पुलीस बल शामिल थे।