“घायलों में एक की स्थिति गंभीर है। उसे पटना मेडिकल कॉलेज, पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।”
बिहार शरीफ (संजय कुमार)। बिहारशरीफ स्टेशन पर शनिवार की रात अचानक भूकंप आने की अफवाह पर भगदड़ मच गयी। इसमें आईटीआई की संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने आये विभिन्न जिलों के 57 परीक्षार्थी चोटिल हो गये।
बताया जाता है कि रात वाली पैसेंजर ट्रेन से परीक्षार्थी बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उसके बाद सभी छात्र स्टेशन पर ही सो गये। इसी दौरान रात में किसी छात्र ने नींद में भूकंप-भूकंप का शोर मचा दिया।
इस अफवाह की वजह से प्लेटफॉर्म पर आराम कर रहे परीक्षार्थियों में भगदड़ मच गयी। इधर-उधर भागने के दौरान कई परीक्षार्थियों को चोटें आई। 57 घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।
चिकत्सिकों का कहना है कि मामूली रूप से छात्र चोटिल हुए थे। सभी का इलाज कर सुबह में छुट्टी दे दी गयी। सुपौल के उमेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आयी है। उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में अधिकतर परीक्षार्थी सुपौल, सहरसा, मधुवनी, दरभंगा व खगड़िया के रहने वाले हैं।
भगदड़ में सुपौल जिला के संजीत कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, नीतीश कुमार, उमेश कुमार , संतोष कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार, किशोरचंद्र भारती, अमृत कुमार, नीतीश कुमार, सोहन कुमार, अर्जुन कुमार, मुकुल कुमार पंडित, ललन कुमार, पप्पू कुमार दास घायल हुए हैं।
वहीं मधुबनी जिला के अमित कुमार, नंदकिशोर मंडल, भरत कुमार, शिवजी कुमार, देवेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज पासवान, रौशन कुमार, अरशद अली, राजकुमार पासवान, संजय पासवान, नीतीश पांडेय, दुखन साहु, श्रवण कुमार तथा सहरसा जिला के मिथिलेश कुमार यादव, श्याम कुमार, सूरज कुमार, अंबुज कुमार, विक्रम कुमार, त्रिभुवन कुमार, प्रभाष कुमार, दिलखुश कुमार, आशिष कुमार, बाबूनंदन कुमार, सौरभ कुमार, विक्की कुमार, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, लक्ष्मण कुमार घायल हुए हैं।