बिहारशरीफ (INR)। अल्लहा के नेमत और बरकत का महीना है माहे रमजान का। चाँद दिखते ही हर मस्जीद में तरावी की नमाज का दौर हुआ शुरू हो गया है।
बिहारशरीफ के सोगरा काँलेज मे भी इस बार तरावी का इन्तेजाम कॉलेज स्टाफ की तरफ से किया गया है। जिसकी शुरूआत आज से हो गयी है। ये तरावी सात दिन की है, जो 2 जून को मोक्मल होगी।
कॉलेज के प्रिंसीपल मो. सागीर साहेब ने बताया कि मैचुरिटी के कॉलेज होने के नाते और यहां के सारे स्टाफ ने मिलकर तैयारी किया की है। इस बार से रमजान के महीने मे तरावी की नमाज कराई जाये।
इसका ऐलान हर जगहा कराया गया। जुमा के नमाज में और इसी बजह से तरावी के नमाज मे काफी भीड़ जुट गई। नमाजी के भीड़ को देखते हुये काँलेज स्टाफ को और इन्तेजाम करना पड़ा।