“बच्चे स्वच्छ भारत बनाने, क्लीन एण्ड ग्रीन राजगीर बनाने, सुरक्षित पर्यावरण, वन्य प्राणियों की सुरक्षा आदि के लिए आवाम को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे । वे हिरन, बाघ पक्षी और हाथी ये सभी तो हैं हमारे साथी, अगर बनाना है देश महान, स्वच्छता में करें योगदान,पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे बच्चे हर का ध्यान आकृष्ट करा रहे थे ।”
नालंदा (राम विलास)। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल राजगीर के ऐतिहासिक वेणुवन में स्वच्छता और वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में राजगीर के 10 सरकारी- गैर सरकारी स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर आयोजित निबंध, क्वीज, वाद विवाद, पेन्टिग, स्लोगन आदि प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को डीएफओ डा के नेशामणि ने मोमेन्टो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में राजगीर के मीडिल स्कूल, बाजार मीडिल स्कूल, विवेकानंद मध्य विद्यालय, नालंदा पब्लिक स्कूल, डीपीएस, आलसेन्टस् स्कूल, ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल, न्यु होराइजेन्स पब्लिक स्कूल आदि के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नालंदा पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया।
यह रैली पर्यटन केंद्र राजगीर के विभिन्न मार्गों कालेज रोड, बाजार रोड, थाना रोड से होते हुए ऐतिहासिक वेणुवन पहुँचा। रैली स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार के देख रेख में निकाली गयी ।
बच्चे अपने हाथों में नाना प्रकार के स्लोगन लिखे तख्ती लिए चल रहे थे। बच्चे स्वच्छ भारत बनाने, क्लीन एण्ड ग्रीन राजगीर बनाने, सुरक्षित पर्यावरण, वन्य प्राणियों की सुरक्षा आदि के लिए आवाम को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतर रैली किया। हिरन, बाघ पक्षी और हाथी ये सभी तो हैं हमारे साथी, अगर बनाना है देश महान, स्वच्छता में करें योगदान, हम तो हैं वन्यप्राणी, नहीं करेंगे तुम्हें हानि, हम ईमानदारी से करें कर्म, स्वच्छता को बना लें धर्म, स्वच्छ रहेंगे स्वास्थ्य रहेंगे, स्वास्थ्य का दुश्मन पालीथिन, पालीथिन का करो बहिष्कार, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे बच्चे हर का ध्यान आकृष्ट करा रहे थे ।
इस अवसर पर डी एफ ओ डा के नेशामणि ने छात्रों का उत्साह बर्धन करते हुए स्वच्छता का महत्व बताया। गांव की गलिया और शहर की सड़के साफ रहेगी तभी अयोग्य समाज का निर्माण हो सकेगा। उन्होंने वृक्षारोपण और वन्य प्राणियों की सुरक्षा से होने वाले लाभ से बच्चों को अवगत कराया।
नालंदा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि पालीथिन समाज और पर्यावरण का दुश्मन है। इसका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
राजगीर के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अमृतधारी सिंह ने कहा कि हमलोग स्वच्छ रहेंगे तभी स्वास्थ्य रहेंगे।
इसके अवसर पर राजगीर नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी, वार्ड पार्षद सुवेन्द्र राजवंशी, बिरजू राजवंशी, उमेश रजक, विकास कुमार, प्राचार्य सुनील कुमार सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित थे।