एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के कुड़वापर गांव का वार्ड संख्या -2, जहाँ अभी तक वर्षों बाद भी सीएम सात निश्चय के एक भी योजना को धरातल पर पूर्ण रूप से नही उतारा जा सका है। जिसके कारण ग्रामवासियों में काफी रोष व्याप्त है।
यहां जगह-जगह दिखाई देता है नल जल योजना का जीर्ण-शीर्ण बिछा हुआ पाइप और कनेक्शन। साथ ही प्राक्कलन के अनुसार पीतल की नलका की जगह प्लास्टिक का लगा नल से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर सीएम की महत्वाकांक्षी सात निश्चय नल जल योजना के अंतर्गत कैला पंचायत में लूट खसोट का क्या आलम है।
कैला पंचायत के कुड़वापर गांव के वार्ड संख्या 2 में अभी तक नाली-गली का निर्माण कार्य भी पूर्ण नही हो सका है। जबकि यह गांव और उसके दोनो वार्ड नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय भवन के ठीक पीछे अवस्थित है।
फिर भी रोजाना प्रखंड मुख्यालय में बैठ आराम फरमाने वाले जिम्मेवार अफसरों की नजर लाख शिकायत की बाबत इस लूट खसोट की ओर नहीं जा रही है। कहीं इस भ्रष्ट्राचार के हमाम में वे भी नंगे तो नहीं?