एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा का रहने वाला गणेश श्रीवास्तव नामक व्यक्ति से पूर्व मंत्री एवं झामुमो विधायक चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन ने एक लाख रुपए रंगदारी मांगी है।
रंगदारी नहीं देने पर गणेश श्रीवास्तव को जमकर पीटने की बातें सामने आयी है। यह मामला ऑटो चालक और मोटरसाइकिल चालक के बीच हुई टक्कर का है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच टक्कर हुई और मामला थाना पहुंच गया। पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया।
वैसे थाना में दलाली करने वाले कुछ लोगों ने लडके के पिता गणेश श्रीवास्तव को बाबूलाल सोरेन के पास भेजा। उधर बाबूलाल सोरेन ने एक लाख रुपए की मांग की और कहा कि एक लाख रुपए दो, मामला को सुलझा देंगे।
लेकिन गणेश श्रीवास्तव ने पैसा देने से इनकार कर दिया। फिर क्या था बाबूलाल सोरेन और उसके समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी।
उधर इस घटना के बाद परसुडीह थाना में बाबूलाल सोरेन के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है। वहीं बस्ती के लोगों ने पूर्व मंत्री के पुत्र बाबूलाल सोरेन के गिरफ्तारी को लेकर देर रात थाना का घेराव कर हंगामा किया।