Home गांव-देहात पर्यावरण और हरियाली बचाने की अनोखी पहल

पर्यावरण और हरियाली बचाने की अनोखी पहल

0

“दीनानाथ पासवान के द्वारा की गई हरियाली और पर्यावरण की दिशा में इस पहल ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है। लोग तारीफ कर रहे हैं। “

PAHAL 3नगरनौसा (लोकेश)। रामपुर पंचायत के तीनी लोदीपुर गांव के वार्ड 4 के सदस्य दीनानाथ पासवान ने सड़क किनारे लगे बृक्षों में तख्ती टांग कर हरे पेड़ो को न काटने की अपील आम जनो से कर, एक अनोखी पहल की शुरुआत किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर यह देखा जाता है कि अशिक्षित लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए हरे भरे बृक्षों को अंधाधुंध कटाई करते है ।

ऐसे में वार्ड सदस्य दीनानाथ पासवान ने सड़क किनारे लगे पेड़ों पर कूट की तख्ती बनाकर आम लोगों से हरे पेड़ न काटने की अनोखी पहल की शुरुआत किया है।

नगरनौसा बीडीओ अरविंद कुमार ने भी दीनानाथ पासवान के द्वारा किये गए कार्य को प्रसंसनीय कार्य बताया औऱ कहा कि प्रखंड का हर नागरिक इस प्रकार से साथ दें तो  प्रखंड में चारो ओर हरियाली ही हरियाली होगी।

नगरनौसा सीओ कुमार विमल प्रकाश ने दीनानाथ पासवान के द्वारा की गई इस पहल को सराहनीय कदम बताया है।

साथ ही उन्होंने नगरनौसा अंचल वासियों से इस प्रकार के कार्य के लिए आगे आ कर हाँथ बटाने के लिए अपील की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version