Home बिहार निजी स्कूली बच्चों के बीच ‘मिशन हरियाली’ की मुहिम

निजी स्कूली बच्चों के बीच ‘मिशन हरियाली’ की मुहिम

नूरसराय (संवाददाता)।  मिशन हरियाली नूरसराय के सदस्यों ने नूरसराय बाजार के दो निजी शिक्षण संस्थान में स्कूली बच्चों को पर्यावरण शिक्षा देते हुए अमरूद व शम्मी के 75 पौधा वितरण किया। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाया।

hariyali 1इस मौके पर मिशन के सदस्य पंकज कुमार जूनियर एवं अनंत पांडेय ने बच्चों को बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं। उससे गर्मी ज्यादा पड़ रही है और बरसात कम हो रही है। केवल पौधरोपण से ही हम इन समस्याओं से बच सकते हैं। आधुनिक युग में वाहनों की संख्या में वृद्धि होने से हानिकारक गैसें वातावरण को दूषित कर रही हैं। नदियों और तालाबों का पानी दूषित हो रहा है। इससे मानव जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उससे बीमारियां बढ़ रही है और हमारा अधिकांश धन दवाइयों पर खर्च हो रहा है। हमें अधिक से अधिक पौधरोपण कर वातावरण को दूषित होने से बचाना चाहिए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version