Home देश निगरानी ने कतरीसराय सीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

निगरानी ने कतरीसराय सीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

0

कतरीसराय (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिले के कतरीसराय के सीओ अश्वनि कुमार को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया है। सीओ एक ग्रामीण से जमीन दाखिल खारिज करने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। 

katrisarai co cruption
निगरानी द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गये कतरीसराय के सीओ अश्वनी कुमार ….

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नालंदा जिले के कतरीसराय अंचल के छाछू बिगहा गांव निवासी सुभाष चन्द्र पिता स्व. रामलखन प्रसाद शर्मा द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज की गई थी कि कतरीसराय के सीओ अश्वनी कुमार द्वारा जमीन की दाखिल खारिज एवं रशीद काटने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा ही है।

इस शिकायत की ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मांगा गया।

आरोप सही पाये जाने के पश्चात निगरानी डीएसपी मो. जमीर उद्दीन के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।

जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुये अभियुक्त सीओ अश्वनि कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते करतरीसराय अंचल कार्यालय से ही रंगे हाथ पकड़ लिया। दबोचे गये कतरीसराय के सीओ को न्यायालय, निगरानी-1, पटना में हाजिर किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version