Home बिहार दवा के लिये पेंशन राशि निकालने गयी वृद्धा की बैंक में मौत

दवा के लिये पेंशन राशि निकालने गयी वृद्धा की बैंक में मौत

नालंदा ( राम विलास )। पेंशन की राशि निकालने गयी वृद्धा की बैंक में ही मौत हो गयी । यह घटना कतरीसराय में बुधवार को हुई ।

बताया जाता है कि स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद की 90 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी कतरीसराय के पंजाब नेशनल बैंक में पेंशन की राशि निकालने अपने पौत्र सिंटू कुमार के साथ गई थी ।

पैसा निकासी में विलंब होने के कारण वह बैंक में ही स्वर्ग सिधार गयी । हालांकि मृतिका के दूसरे पोते अमित कुमार ने बैंक प्रबंधक को आवेदन देकर राशि निकासी पर रोक लगाने की मांग की थी।

सूत्रों के अनुसार सुशीला देवी पहले से ही अस्वस्थ चल रही थी । वह दवा दारु के लिए ही बैंक से रुपए की निकासी करने गई थी। लेकिन बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सुशीला देवी को घंटों इंतजार करना पड़ा।

फलस्वरूप वह बैंक से रुपए निकालने के पहले ही दुनिया छोड़कर विदा हो गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर बैंक प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त महिला पहले से ही अस्वस्थ थी।

बकौल बैंक मैनेजर उन्हें बेहोशी की हालत में बैंक लाया गया था। फलस्वरूप बैंक में ही उनकी मौत हो गई है। मृतिका कतरीसराय बाजार की रहने वाली थी ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version