“इससे पहले समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 80 बच्चे बीमार पड़ गए थे……”
एक्सपर्ट मीडया न्यूज। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां मिड डे मील खाना खाने से स्कूल के 50 बच्चे बीमार हो गए।
जानकारी के मुताबिक कुछ बच्चों को खाने में मरी हुई छिपकली के अंश मिले थे। जिसे खाने के बाद कुछ छात्रों ने पेट दर्द, जी मचलाने की शिकायत की और कुछ ने उल्टी करना शुरू कर दिया। बाद में 50 बच्चे बीमार हो गए।
यह घटना पुरनहिया गांव के एक माध्यामिक स्कूल में हुई। मामले की जांच की बात की जा रही है लेकिन बताया गया है कि बच्चों को खाने में मरी हुई छिपकली के अंश मिले थे।
10 बच्चों को घोरसारन में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती और 30 को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।