Home आस-पड़ोस छात्र चुनाव में PK की घुसपैठ पर गवर्नर ने वीसी से मांगी...

छात्र चुनाव में PK की घुसपैठ पर गवर्नर ने वीसी से मांगी रिपोर्ट

जदयू का नाम लिए बिना यह लिखा गया था कि एक दल दबाव बना रहा है और उस दल का राष्ट्रीय पदाधिकारी वीसी से मुलाकात पीयू कैंपस में मुलाकात कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की…”

jdu prashant kishore fall 1

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर गठबंधन में रार देखे को मिल रही है। अब राज्यपाल ने बीजेपी की शिकायत को देखते हुए पीयू के वीसी से रिपोर्ट तलब कर दी है।

बीजेपी ने सीधे तौर पर जदयू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल से सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी के आरोप को देखते हुए राज्यपाल ने भी पीयू के वीसी से रिपोर्ट तलब कर दिया है। दरअसल बीजेपी के विधायक नीतीन नवीन की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला था।

खबर है कि सोमवार की देर शाम प्रशांत किशोर पीयू के वीसी से गुपचुप मुलाकात के लिए गए थे। यह मुलाकात काफी देर तक चली।

बीजेपी का आरोप है कि आचार संहिता लगने के बाद ऐसी मुलाकात को कोई मतलब नहीं बनता।

बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

पीके के वीसी से गुपचुप मुलाकात पर छात्रों ने भी प्रशांत किशोर पर हमला किया था जिसमें वो खाकी की मदद से जैसे तैसे जान बचाकर भागे थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version