चंडी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज )। नालंदा जिले के चंडी प्रखंड कार्यालय में संचालित कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र का वितरण चंडी बीडीओ विशाल आनंद ने किया।
छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बीडीओ विशाल आनंद ने कहा कि आज का युग तकनीकी का है। सरकार युवाओं को विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में ट्रेंड कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य के 10वी और 12वीं उतीर्ण छात्र -छात्राएँ जो किसी कारण वश पढ़ाई छोड़ चुके हैं, वह कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन लेकर 240 घंटे का प्रारंभिक कम्प्यूटर का ज्ञान हासिल कर सकते हैं। वर्तमान समय मेंकम्प्यूटर का महत्व बढ़ा है। हर कार्यालय में ऑनलाइन काम हो रहा है।
बिहार कैशल विकास मिशन का सूचना प्रोधोगिकी की शिक्षा अनूठा पाठ्यक्रम है। प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुगम भाषा में उदाहरण के लिए प्रेक्टिकल सत्र एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन सामग्री शामिल किया गया है। बीएससी आईटी कोर्स छात्र- छात्राओं को बौद्धिक रूप से प्रेरित करने, शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करता है।
इस मौके पर बीडीओ ने 9 छात्र -छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएँ दीं।
इस मौके पर पीओ धीरज कुमार सिंह, बीएओ अमरेंद्र, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।