अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      घाटशिला के गांव में भयंकर आग, अब तक 10 की मौत और 40 से उपर घायल की सूचना

      रांची (INR)। झारखंड के घाटशिला जिले के बाहरागोड़ा के कुमारडुबी गांव में भीषण आग लगी गांव 10 लोगों के मौत और 40 लोगों से उपर लोगों की गंभीर रुप से घायल होने की खबर है।

      सभी गंभीर रुप से घायल लोगों को  गंभीर हालत  में जमशेदपुर टीएमसी अस्पताल में भेजा गया है।   

      अभी कुमारडुबी  गांव में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मृतकों और घायलों की तादात बढ़ सकती है। प्ररंभिक सूचना गांव वालों के अनुसार प्राप्त हुई है। अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास में जी जान से जुटी है।

      बता दें कि  बाहारागोड़ा का कुमारडुबी गांव में कुछ लोग अवैध रूप से फटाका बनाने का काम करते है। संभावना है कि इसी अवैध काम के दौरान भीषण आग लगी है।

      फिलहाल जानकारी के अनुसार मौके वारदात पर घाटशिला के एसडीओ और डीएसपी के पहुंचने की खबर है। अन्य आला अधिकारी समेत स्थानीय सांसद भी घटनास्थल की ओर कूच कर गये हैं।

      इस दौरान यह भी बताया जा रहा है कि गांव से रह रह कर जोरदार पटाखों की धमाके सुनाई दे रही है।

      कुछ धमाके गैस सिलेंडर फटने की भी आ रही है। वचाब दल  के भी जान माल के भारी नुकसान होने की सूचना आ रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!