अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      गुंडागर्दी के खिलाफ ग्रामीण प्रैक्टिशनरों की आपात बैठक

      ” ग्रामीण प्रैक्टिशनरों को अपराधी किस्म के लोग परेशान करते हैं । जिससे उनके पास इलाज कराने आये मरीजों को भी काफी परेशानी होती है “

      हरनौत, नालंदा (संवाददाता)। प्रखंड स्थित जन जीवन कल्याण संघम के बैनर तले सैंकड़ो ग्रामीण प्रैक्टिशनरों ने थाना रोड स्थित जीवन ज्योति स्कूल में आपात बैठक किया। जिसका मुख्य उद्देश्य आये दिन प्रैक्टिशननरों पर अपराधियों के द्वारा गुंडागर्दी करना है।

      संघ के अध्यक्ष डॉ राम जतन प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण प्रैक्टिशनरों को अपराधी किस्म के लोग परेशान करते हैं। जिससे उनके पास इलाज कराने आये मरीजों को भी काफी परेशानी होती है। उनके साथ भी कभी कभी कहा सुनी हो जाती है।

      हाल ही में गोनावाँ रोड स्थित प्रसव केंद्र के संचालक मुन्नी कुमारी को गोनावाँ रोड के ही दबंग महिला शकीला उर्फ लालपड़ी ने क्लिनिक पर चढ़कर गाली गलौज किया एवं मारपीट पर उतारू हो गया।

      घटना को लेकर ग्रामीण प्रैक्टिशननरों में काफी भय बना हुआ है। दर्जनों प्रक्टिशननरों ने सामूहिक रूप से स्थानीय थाना जाकर मामले की शिकायत किया एवं लिखित आवेदन दिया है।

      बैठक में संघ के मुख्य सरंक्षक डॉ शिवशंकर प्रसाद ने उपस्थित लोगों को बताया कि सभी लोग एक सीमा के अंदर ही कार्य करें.ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

      बढ़ते हुए एड्स एवं हैपेटाइटिस बी जैसे रोगों के बारे में बताया कि सुई का द्वारा इस्तेमाल न करें , साथ ही इसे नस्ट कर दे। सामान हमेशा स्ट्रेलाइज़्ड कर के ही प्रयोग करें। हमेशा ग्लव्स, मॉस्क का प्रयोग करें।

      बैठक में डॉ सचिन, डॉ गोपाल प्रसाद, प्रो धनन्जय कुमार, डॉ ललन प्रसाद, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ अरविंद प्रसाद, डॉ कौशल प्रसाद, डॉ राम प्रवेश कुमार निराला सहित सैकड़ों प्रैक्टिशन्नर उपस्थित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!