Home आस-पड़ोस खीराबेड़ा गांव में लगा चौपाल, सांसद भी शामिल

खीराबेड़ा गांव में लगा चौपाल, सांसद भी शामिल

0

संवाददाता

ओरमांझी। प्रखंड के खीराबेड़ा गांव में स्थानीय सांसद रामटहल चौधरी की उपस्थिति में ज्वलंत मुद्दों को लेकर चौपाल लगाया गया।

इस चौपाल में ग्रामीणों ने सांसद को सामने व्याप्त बिजली, पानी, चेकडैम, पीडीएस की राशन दुकान आदि जैसी समस्या से अवगत कराया और उस पर विस्तार से चर्चा की गई।

महिला समिति के सदस्यों ने सांसद से यह भी शिकायत की कि चेतनबारी गांव निवासी खेलु महतो ने पीडीएस की राशन दुकान दिलाने के नाम पर 50 हजार की ठगी कर ली है और लंबे अरसे से टालमटोल कर रहा है।

इस पर सांसद ने स्पष्ट कहा कि महिला समिति खेलु महतो से राशि वापस ले ले और यदि वह वापस नहीं करता है तो पुलिस-प्रशासन की शरण से कानूनी कार्रवाई होगी।

इस चौपाल में प्रखंड प्रमुख शिवचरण करमाली,उप प्रमुख जयगोविंद साहु, उप मुखिया अजय शरमा, सुरेन्द्र सिंह सिंधी, पप्पु वर्मा, चुंदा सिंह, मनोज कुमार,पुलिस-प्रशान समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे

error: Content is protected !!
Exit mobile version