Home आस-पड़ोस कुंभकार हत्याकांड का खुलासा, दबोचे गए तीनों हत्यारे

कुंभकार हत्याकांड का खुलासा, दबोचे गए तीनों हत्यारे

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। सरायकेला खरसावां पुलिस ने बुद्धेश्वर कुंभकार हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले से जुड़े तीनों अपराधकर्मियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और चाकू भी बरामद किया है। साथ ही इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

SARIKELE CRIMEबता दें कि बीते रविवार को सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस गांव  के बुद्धेश्वर महतो नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी थी। उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। जहां पुलिस को हालात काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

इधर आज पुलिस ने मामले से जुड़े तीनों अपराधियों शेख अनवर, अख्तर हुसैन और  आसिफ अली उर्फ मुटरु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिनमें दो अपराधी शेख अनवर और अख्तर हुसैन का आपराधिक इतिहास रहा है।

वहीं जिले के एसपी कर्त्तिक एस ने इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद की बात कही है। इस खुलासा के बाद साफ हो गया है कि इलाके में जमीन माफियाओं का बोलबाला है। फिलहाल पुलिस जमीन माफियाओं की जड़ें खंगालने में जुट गई है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=59vU8e1XYYU[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version