हिलसा (संवाददाता)। भनक लगते ही इधर-उधर काम कर रहे सफाई मजदूरों ने नालंदा जिले के हिलसा मुख्य पार्षद जयंती देवी के प्रतिनिधि डॉ विश्वनाथ को घेर कर अपनी व्यथा सुनाई। प्रतिनिधि डॉ विश्वनाथ गुरुवार को विशेष काम से नगर परिषद आए हुए थे। इसकी भनक सफाई मजदूरों को लगी।
इधर-उधर काम रहे मजदूर नगर परिषद पहुंचे और प्रतिनिधि विश्वनाथ को घेर लिया। मजदूर काम के एवज में कम मजदूरी मिलने से नाराज थे। मजदूरी बढाने और समय पर मजदूरी का भुगतान करने की मांग मजदूरों ने मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि के समक्ष रखा।
प्रतिनिधि डॉ विश्वनाथ ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि परिषद के गाईड लाईन के अनुसार मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। प्रतिनिधि के आश्वासन पर शांत हुए मजदूर अपने-अपने काम पर लौट गए।